नगर परिषद की ओर से आयोजित पांवटा होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या लोक गायक विक्की चौहान के नाम रही। उन्होंने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा की मुख्य अथिति एसपी और पांवटा साहिब के एसडीएम, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समेत महिला पार्षद और पूर्व पार्षद भी अपने कदम ना रोक सके। विक्की चौहान ने एक से बढ़कर गीतों की झड़ी लगा दी।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के कारण दर्शक और मंच के बीच फासला था लेकिन प्रशासन ने थोड़ी देर के लिए विक्की चौहान को दर्शको के बीच जाने दिया। अपने नजदीक पाकर दर्शक भी खूब नाचे। विक्की की एक झलक पाने को दर्शक बेताब दिखे।
स्टार कलाकार लोक गायक विक्की चौहान ने पहाड़ी गानों में बिन्दरू मामा, डॉली झूमा झूमा रे डालिये, बिन्दरू न माणियों मेरे जाना चुड़पुरा, तोब्बे का हुआ बेशदी लागी तू एलपी गाड़ी मा, समेत पहाड़ी गानों की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह ने कोइके लागी गीतों, नाटी सिरमौर वाली गीतों की प्रस्तुति दी। वही, अभिज्ञा बैंड ने यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना, कैसे हुआ तो इतना जरूरी समेत कई शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। मंच संचालन प्रीति चौहान और जीवन जोशी ने किया।
स्थानीय कलाकारों में योगिंद्र सिंह चीमा, सोनिका कपिला, लोक गायक विकेश पुंडीर, शौंकी, शाहरुख, प्रिया ठाकुर, विकेश पुंडीर, रमेश कटोच, भूवनेश भारत, कविता किमटा, नरेंद्र नीटू, वंशिका राठौर, वंशिका नेगी, राजेश नीटू, चमन चौहान, सुमन सोनी, करन सूर्यवंशी, डांस ग्रूप-8 राजगढ़ के कलाकारों गीत गाये। वही, पीहू व ऐंजल ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभांरभ किया। और एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा, नगर परिषद पावंटा अध्यक्षा निर्मल कौर व ओपी कटारिया ने समृत्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, असगर अली, तपेन्द्र सैनी, डॉ रोहताश नांगिया, चंद्रमोहन शर्मा, ओपी कटारिया, जीवन जोशी , मधुकर डोगरी, महेश खुराना, धनवीर कपूर, दीपा शर्मा, अंजना, दीपक, राजेन्द्र सिंह, बारूराम शर्मा, मधुकर आदि मौजूद थे।

