Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका कांग्रेस सरकार और 6 बागियों का भविष्य

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका कांग्रेस सरकार और 6 बागियों का भविष्य

हिमाचल प्रदेश में अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले 6 कांग्रेस विधायकों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (SC) में कल सुनवाई होगी।

यह मामला एससी में सूचीबद्ध हो गया है। चैतन्य शर्मा व अन्य बनाम स्पीकर हिमाचल विधानसभा केस मंगलवार को न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास कोर्ट नंबर दो में लगेगा।
इससे पहले स्टेट की ओर से भी SC में कैविएट फाइल कर दी गई है, ताकि बागी विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाने से पहले स्टेट को भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिल सके।

प्रदेशवासियों की नजरें अब SC के फैसले पर टिकी हुई हैं। इन बागी विधायकों को हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने 29 फरवरी को निष्कासित कर दिया था। अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार और छह बाकी विधायकों का भविष्य कोर्ट के फैसले पर निर्भर है।

अगर बागियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है तो भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है ऐसे में कांग्रेस सरकार को खतरा है इसका कारण यह है कि भाजपा के पास छह बागी और तीन निर्दलीयों के साथ 34 विधायकों का बहुमत हो जाएगा जबकि कांग्रेस के पास 33 विधायक रह जाएंगे विधानसभा स्पीकर तभी वोट डाल सकता है जब विधानसभा में बराबर का मत हो।

Related Post