पांवटा शिलाई एनएच पर तारूवाला स्थित सारथी हॉस्पिटल की ओर से आज मिश्रवाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में 219 की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर में
Dr Ashwani MD medicine
Dr Nishtha Rawat Gynae
Dr Umesh Prashar medical officer आदि ने भाग लिया।
सारथी हॉस्पिटल के एमडी डॉ अश्विनी ने कहा कि इससे पहले कफोटा में भी शिविर का आयोजन किया गया था वहां भी भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आगे भी सारथी हॉस्पिटल इस तरह की सेवाएं जारी रखेगा।
सारथी हॉस्पिटल बना मरीजों का साथी, 219 लोगों की निशुल्क जांच

