Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

इस बार गुरु जी को विधायक देखना चाहती है पांवटा साहिब की जनता

इस बार गुरु जी को विधायक देखना चाहती है पांवटा साहिब की जनता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चौधरी को पांवटा साहिब की जनता विधायक देखना चाहती है। जगदीश चौधरी जिन गांवों में जा रहे हैं उनके साथ लोग जुड़ रहे है। गत दिन उन्होंने गोरखु वाला पंचायत में चलाया जनसंपर्क अभियान चलाया। और कांग्रेस की नितियों व पार्टी के कामों को जन जन तक पहुंचा रहे है।

प्रदेश ओबीसी उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने गिरी पार गोरखु वाला पंचायत के खोड़ावाला गांव में चलाया। जनसंपर्क अभियान जिसमें लोगों का भारी समर्थन जगदीश चौधरी को मिल रहा है।

इस मौके पर जोगिंदर प्रधान ग्राम पंचायत निहालगढ़ कमल चौधरी , मलकीत चौधरी गुरुदेव ,परशराम गुज्जर सिंह, बनवारी लाल ,गुरमीत चौधरी , सुनीता कुमारी, रोशनी देवी, श्यामा देवी और उषा देवी आदि लोग उपस्थित रही।

Related Post