माजरा थाना क्षेत्र के तहत एक भेड़ पालक को जंगली हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी के हमले से घायल युवक की नाहन ले जाते वक्त मौत हो गई। मृतक तपेंदर पुत्र हीरा सिंह निवासी क्यारी उम्र 48 साल शिलाई क्षेत्र से था। पहले भी कोलर क्षेत्र में एक महिला को जंगली हाथी मौत के घाट उतार चुका है।

