उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी विकास की राजनीति नही करती बल्कि विकास में रोड़े अटकाने का काम करती है। ना काम करना, ना करने देना ये कांग्रेस पार्टी की असलियत है।
उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हमेशा से ही विकास विरोधी रहे है। हिमाचल में इस बल्क ड्रग पार्क का उन्होंने विरोध किया। उनके द्वारा लोगों को भड़का कर मामला अदालत तक भेजा गया ताकि यह इतना बड़ा पार्क हिमाचल में ना आ सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास कभी रास नहीं आता, ये पार्टी तो विकास में बाधक है। और विकास मेंरोड़े अटकाने का काम करती है। जबकि भाजपा लगातार विकास करवा रही है।
सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को बहुत बड़ा तोहफा बल्क ड्रग्स फार्मा के तौर पर दिया है। इससे प्रदेश की किस्मत तो बदलेगी ही, देशभर को यहां से फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि इस बल्क ड्रग पार्क में 20,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 10,000 को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।केंद्र सरकार से ग्रांट- इन-एड के रूप में 1,000 करोड़ मिलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल, गुजरात और आंध्र प्रदेश को तीन बल्क ड्रग फार्मा पार्क देकर गौरव बढ़ाया है। यह 1,405 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसमें 1,366 एकड़ सरकारी और 39 एकड़ निजी जमीन होगी। कुल परियोजना लागत 1,190 करोड़ आएगी। बल्क ड्रग फार्मा पार्क प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। पहले नालागढ़-बद्दी क्षेत्र में इस पार्क को बनाना था। लेकिन अब ऊना जिले में बनेगा।ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

