Breaking
Tue. May 6th, 2025

उर्जा मंत्री के बारे में क्या बोल गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उर्जा मंत्री के बारे में क्या बोल गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इशारों इशारों में सुखराम चौधरी के टिकट पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मैं इसलिए आया हूं ताकि आप मेरा इशारा समझ सको। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा जल्दी मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले 50 सालों से कांग्रेस हाटी समुदाय के लोगों की मांग को लटकाती रही है। लेकिन भाजपा सरकार ने इसके लिए आरजीआई से फाइल को क्लियर कर दी है अब जल्दी ही समुदाय को खुशखबरी मिलने वाली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार घोटालों की सरकार रही है। कभी 2G , कभी 4G और फिर जीजा जी ऐसे घोटाले किए है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मेरा पुराना नाता है। अच्छे नेता है। मै दिल्ली से आया हु तो मेरा इशारा समझ लीजिए। सुखराम चौधरी रात दिन सेवा करते है। इसलिए ताली ही मत बजाते रहना। चुनाव में ईवीएम का बटन भी दबाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पांवटा साहिब में एडीजे का स्थाई कोर्ट खुल जाएगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव की ऐतिहासिक शुरुआत की है। आज भारत विश्व मानचित्र पर अपना अलग स्थान बना चुका है। हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान पूरे देश सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी में जिन लोगों ने योगदान दिया,उनके योगदान कभी नही भुलाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज जिस मुकाम पर पंहुचा है इसमें पूर्व मुख्यमंत्रीयों के साथ साथ हिमाचल की जनता का योगदान भी है।

उन्होंने कहा कि मुझे सिरमौर के लोगों ने मुझे मामा कहा है तो भांजो का ध्यान तो रखना तो होगा। इसलिए सिरमौर जिला में अभूतपूर्व विकास किया है। हाटी की मांग भी जल्दी पूरी होगी। इन्होंने कहा कि
यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी रिवाज बदल रहा है। हिमाचल में भी रिवाज बदलेगा।

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हाटी समुदाय के लोगों की मांग जल्द पूरी होने वाली है। इसके अलावा इन नेताओं की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
…..
आज मौसम खराब होने के कारण सीएम जयराम ठाकुर को शिमला से कार में पांवटा साहिब आना पड़ा। इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर से पांवटा साहिब में आने का कार्यक्रम था। पांवटा साहिब आने पर उनका जगह जगह स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्री गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका।
….
शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इससे पूर्व भूतपूर्व सैनिक संगठन ने जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर भूतपूर्व संगठन से संरक्षक डॉ एस पी खेड़ा, अध्यक्ष करनैल सिंह, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठुंडू व स्वर्णजीत, सचिव संतराम चौहान, सह सचिव मोहन चौहान व गुरदीप सिंह, कोशाध्यक्ष तरूण गुरंग, मीडिया प्रभारी दीपू ठुंडू आदि उपस्थित थे।

Related Post