हिमाचल प्रदेश में नवंबर में चुनाव होने है। राजनैतिक दलों के लिए दो महीने का समय बचा है। इसलिए बीजेपी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में
बीजेपी आजादी के अमृत महोत्सव के बहाने अपनी ताकत और जन समर्थन दिखाने को पांवटा साहिब में जनसभा करने जा रही है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी पूरी टीम इस रैली को सफल बनाने में पिछले कई दिनों से जुटी हैं। पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में वाटर प्रूफ टेंट लगा दिया गया हैं।
अगर मौसम ठीक रहा तो लगभग 11 बजे तारूवाला स्कूल मैदान में उनकी लैंडिंग होगी। और इसके बाद जगह जगह उनका स्वागत होगा।
इस जनसभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं जी जान से लगे है। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत के लिए बसें भेज दी है। बीजेपी ने नगर परिषद मैदान में 10000 की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है और इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी पांवटा मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने को जनसभा की तैयारी पूरी कर ली है।

