जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अपनी अपनी पार्टी के टिकट की दौड़ में शामिल रहे , अवनीत सिंह लांबा, हरप्रीत सिंह रतन, सरदार तपेंद्र सिंह सैनी, अनिंदर सिंह नॉटी, शमशेर अली और मनीष तोमर समेत आधा दर्जन से अधिक नेताओं की गुप्त बैठक बद्रीपुर के गुरुद्वारा साहिब में आज संपन्न हुई।
इस बैठक में सभी नेताओं ने तय किया कि पांवटा साहिब से अगर राजनीतिक दल नए चेहरे को मैदान में नहीं उतारती, तो सब मिलकर एकजुटता के साथ निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। इनमें से ही कोई मैदान में खड़ा होगा। ये अभी तय नहीं है।
किसको मैदान में उतारा जाएगा या फिर किसका समर्थन किया जाएगा। यह अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्णय 7 अक्टूबर के बाद निर्णय लिया जाएगा।इस बैठक में नाराज नेताओं ने कहा कि यहां से दोनों चौधरियों के खिलाफ लोगों की नाराजगी है। इसलिए पांवटा की जनता किसी नए चेहरे की तलाश में है। अब देखना है कि यह नेता 7 अक्टूबर के बाद क्या फैसला लेते। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो यह नेता एक मंच पर आए थे।

