Breaking
Sun. Nov 23rd, 2025

उतर प्रदेश के सहारनपुर के तस्कर फिरोज को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ पांवटा साहिब में धरा

उतर प्रदेश के सहारनपुर के तस्कर फिरोज को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ पांवटा साहिब में धरा

 

सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (SIU) टीम ने एक गुप्त सुचना के आधार पर माजरा थाने के अन्तर्ग्रत सूरजपुर गाँव में नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़े मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति फ़िरोज़ आलम निवासी गाँव करौंदी तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, के कब्ज़ा से प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल्स के 12 डब्बे जिनमे ट्रामाडोल के कुल 1,723 कैप्सूल्स थे बरामद किये ।

जिसपर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act ) की धारा 22 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 01-10-2022 तक 04 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Related Post