Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

पांवटा साहिब में बर्निंग प्वाइंट एरिया की विद्युत लाइनों को 150 करोड की लागत से किया जाएगा भूमिगत

पांवटा साहिब में बर्निंग प्वाइंट एरिया की विद्युत लाइनों को 150 करोड की लागत से किया जाएगा भूमिगत

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज जिला सिरमौर की नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नं0 8 में 20 लाख रूपये से नवीनीकरण हुए गुरु गोबिन्द सिंह पार्क का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। उन्होंने इस वार्ड में ही 75 लाख रुपए से निर्मित होने वाली पार्किंग, 7 लाख से निर्मित होने वाले कैफे व लगभग 30 लाख रूपये से बनने वाले खेल मैदान के स्टेज का भी शिलान्यास किया।

ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब के वार्ड न0 7 से 13 में बनने वाले पार्कों का शिलान्यास कर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़क, स्वास्थ्य, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सुन्दर व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नगर परिषद पांवटा साहिब के सभी 13 वार्डों में लगभग 1.20 करोड़ रूपये से पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, इन में व्ययाम गतिविधियां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसका आमजन लाभ उठा पांएगे।उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में 1 करोड़ रूपये से इको पार्क का निर्माण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया है। इसके अतिरिक्त यमुना तट के किनारे डम्पिग साईट के स्थान पर 20 लाख रुपए की लागत से यमुना वन विहार पार्क का निर्माण किया गया जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बर्निंग प्वाइंट एरिये की लाइनों को अन्डर ग्राउन्ड करने के लिए एक योजना के तहत प्रदेश के 13 शहरों को चिन्हित किया गया है जिसमें पांवटा साहिब भी शामिल हैं। इस योजना के तहत पांवटा साहिब में भी बर्निंग प्वाइंट एरिये की विद्युत लाइनों को 150 करोड रुपए की लागत से अन्डर ग्राउन्ड किया जाएगा।

Related Post