Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

हार के डर से बौखला गई कांग्रेस : ऊर्जा मंत्री

हार के डर से बौखला गई कांग्रेस : ऊर्जा मंत्री

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के विश्राम गृह में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने जो आरोप लगाए है। वो सरासर झूठ का पुलिंदा है।

उन्होंने कहा कि उनके ऊर्जा मंत्री रहते हुए एक रूपए का घोटाला नहीं हुआ है।कांग्रेस के लोग चुनाव के जीतने को किसी भी स्तर पर गिर सकते है। लेकिन उनका कोई भी हथकंडा कांग्रेस को जीत नहीं दिला सकता।

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है इसलिए अब कांग्रेस के पास झूठ के अलावा बोलने के लिए कुछ भी नहीं है।
कांग्रेस की प्रवक्ता ने अगर माफ़ी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि को मामला दर्ज किया जायगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के चुनाव दौरान कांग्रेस और अन्य दल कोई भी झूठे आरोप लगा सकती हैं इसलिए जनता को उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईमानदारी के साथ जनता की सेवा कर रही है।

गौरतलब है कि अलका लांबा ने जिला सिरमौर के रेणुका में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्री ने अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाओं में घोटाले किए हैं।

Related Post