Breaking
Fri. Jan 16th, 2026

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने भी तय किए हिमाचल में 10 टिकट: ठियोग से फिर फायरब्रांड नेता सिंघा उम्मीदवार

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने भी  तय किए हिमाचल में 10 टिकट: ठियोग से फिर फायरब्रांड नेता सिंघा उम्मीदवार

शिमला : माकपा राज्य सचिवालय ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के प्रदेश सचिव ओंकार की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को अहम बैठक हुई।

माकपा प्रदेश सचिव ओंकार ने बैठक के बाद कहा कि ठियोग से विधायक राकेश सिंघा, आनी से देवकी नंद, जोगेंद्रनगर से कुशाल भारद्वाज, धर्मपुर मंडी भूपेंद्र सिंह, सराज महेंद्र राणा, हमीरपुर डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, चंबा नरेंद्र सिंह, पच्छाद आशीष कुमार, कसुम्पटी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर और करसोग से किशोरी लाल को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
अब शिमला,अर्की और कुल्लू सीटों के लिए माकपा प्रत्याशियों के नाम शीघ्र ही तय होने हैं। ये सभी नाम पोलित ब्यूरो केपास मंजूरी के लिए शीघ्र भेजे जाएंगे।

Related Post