Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

मनीष को टिकट मिलते ही पांवटा साहिब में आप पार्टी में विद्रोह

मनीष को टिकट मिलते ही पांवटा साहिब में आप पार्टी में विद्रोह

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट के दो दावेदार थे। इनमें दोनो ही नेता कांग्रेस छोड़कर कर आप में आए थे। एक बड़े किसान नेता अनिंद्र सिंह नॉटी थे और दूसरी और मनीष ठाकुर थे।

लेकिन आज आम आदमी पार्टी ने मनीष ठाकुर को टिकट दे दिया अब टिकट को बदलने की मांग उठ रही है। ये मांग नॉटी समर्थक उठा रहे है। अब देखना है के पार्टी अपना फैसला बदलती है। या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। और अब आगे नॉटी क्या करते है ये तो उनका फैसला है। लेकिन अगर धरतीपुत्र का नारा लगाकर पार्टी में रहते है तो उनका राजनैतिक कैरियर दांव पर लग जायगा। अब ये वक्त ही बताएगा।

Related Post