जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट के दो दावेदार थे। इनमें दोनो ही नेता कांग्रेस छोड़कर कर आप में आए थे। एक बड़े किसान नेता अनिंद्र सिंह नॉटी थे और दूसरी और मनीष ठाकुर थे।
लेकिन आज आम आदमी पार्टी ने मनीष ठाकुर को टिकट दे दिया अब टिकट को बदलने की मांग उठ रही है। ये मांग नॉटी समर्थक उठा रहे है। अब देखना है के पार्टी अपना फैसला बदलती है। या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। और अब आगे नॉटी क्या करते है ये तो उनका फैसला है। लेकिन अगर धरतीपुत्र का नारा लगाकर पार्टी में रहते है तो उनका राजनैतिक कैरियर दांव पर लग जायगा। अब ये वक्त ही बताएगा।

