Breaking
Sun. Nov 23rd, 2025

उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का 3 दिवसीय पांवटा व शिलाई विधानसभा का दौरा

उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का 3 दिवसीय पांवटा व शिलाई विधानसभा का दौरा


पांवटा साहिब: 21अक्टूबर को सुबह 9 बजे शिमला से रवाना होंगे दोपहर 1बजे पांवटा साहब विश्राम गृह पहुंचेंगे जहां पर लोगो की समस्याएं सुनेंगे,ततपश्चात शाम 4 बजे जाखना विश्राम गृह में लोगो से सवांद करेंगे,

22 अक्टूबर को दोपहर 12:30 शिलाई में लोगो की समस्याओं को सुनेगें और शाम को
6:30 कुल्लाह में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, शाम 9 बजे रोनहाट विश्राम गृह में पहुंचेंगे
23 अक्टूबर को सुबह 10:45 बजे
झकाण्डो में नए पंचायत भवन का उद्धघाटन करेंगे तत्पश्चात लोगो की समस्याओं को सुनेगें।

Related Post