Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा सिविल अस्पताल में कीमोथैरेपी बंद करने का फरमान अब कहां जाएं मरीज ?

पांवटा सिविल अस्पताल में कीमोथैरेपी बंद करने का फरमान अब कहां जाएं मरीज ?
Oplus_131072


पांवटा साहिब :सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कीमोथैरेपी सेवाओं के बंद किए जाने का फरमान जारी किया है। प्रिंसिपल डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से निर्देश में कहा गया है कि पांवटा अस्पताल में विशेषज्ञ रेडियोथैरेपी सेवारत नहीं होने के चलते ये कदम उठाने की बात कही गई है। जबकि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डे केयर सेंटर में कीमोथैरेपी सेवाएं शुरू करने से पहले स्थानीय वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. पीयूष तिवारी को फरीदाबाद से एक माह की फैलोशिप करवाई गई है। कीमोथैरेपी कैंसर के इलाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस तरह के उपचार के लिए पहले पीजीआई चंड़ीगढ़ या आईजीएमसी शिमला जाना होता था।

प्रशिक्षित चिकित्सक के होने पर पिछले वर्ष से शिलाई, पांवटा साहिब क्षेत्र के अब तक डेढ़ दर्जन मरीजों को उपचार पांवटा में ही हो पा रहा है। अब अचानक स्थानीय अस्पताल में इस तरह की सुविधाएं बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके बंद होने से अपने घर के समीप ही मरीजों का कीमोथैरेपी इलाज रुक जाएगा। यह सेवा बंद होने से मरीजों को निजी अस्पतालों लूटना पड़ेगा या बड़े शहरों में जाना पड़ेगा।

Related Post