Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते हुए शिमला के युवक ने किया वीडियो वायरल : शर्म के मारे 8 छात्राओं ने किया आत्महत्या का प्रयास

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते हुए शिमला के युवक ने किया वीडियो वायरल : शर्म के मारे 8 छात्राओं ने किया आत्महत्या का प्रयास

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। ये वीडियो छात्राओं ने खुद बनाया था लेकिन एक छात्रा अपने शिमला के दोस्त को भेजा और इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।

इस घटना के बाद 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है। इनमें से एक की हालत नाजुक है। ये वीडियो साथी छात्रा ने ही बनाया था और उसने शिमला में अपने एक दोस्त को भेजा था। उसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए।

वीडियो सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार-रविवार की रात भारी हंगामा होना शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। छात्राएं और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने युवक को दबोचने के लिए दबिश दी है। वीडियो वायरल करने वाली छात्रा से पूछताछ की जा रही है।

Related Post