बहुत हैरानी की बात है कि गौ वंश सड़क पर तड़फ रही है। और गो रक्षक भूख हड़ताल पर है। गोवंश की सुरक्षा के लिए समाजसेवी धूप और बारिश में हड़ताल कर रहे है। पहले सचिन, फिर अजय संसरवाल अब पांवटा के समाजसेवी हेमंत शर्मा भी भूख हड़ताल पर है।
उन्होंने कहा कि वह गौ रक्षा के लिए सचिन ओबरॉय का समर्थन करते हैं क्योंकि सड़कों पर बेसहारा गोवंश मुसीबत में है वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सिर्फ पांवटा साहिब से ही नहीं बल्कि प्रदेश घर से सड़कों पर बेसहारा गायों को कोई स्थान मिले जहां उन्हें भरपेट भोजन और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सचिन ओबरॉय जो कि पहले ही गो वंश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके हैं हम उनका समर्थन करते हैं।
सचिन ओबरॉय गोवंश के लिए पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं वह सिर्फ इतनी सी डिमांड प्रदेश सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं गो वंश को संरक्षण दिया जाए।
इस मौके पर पूर्व नगर परिषद चेयरमैन संजय सिंघल, सुशील तोमर, पंकज, तीरथ सिंह, अजय संसरवाल और सचिन ओबरॉय मौके पर उपस्थित रहे। गो रक्षक सचिन ने आज बेसहारा गो वंश को को एसडीएम कार्यालय के बाहर बांध दिया। जिससे एसडीएम ने संबधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।

