हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत पांवटा साहिब – शिलाई एनएच 707 पर कल रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। देर रात को हादसे का पता किसी को नहीं चला। आज पुलिस मौके पर पहुंची । लेकिन गहरी खाई होने से बहुत ही मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया।
अभी एक शव की पहचान हो चुकी है। जबकि दूसरे शव की पहचान नहीं हुई है पिकअप गाड़ी बुरी तरह से नष्ट हो चुकी है। पिकअप नम्बर HP85-0197 जो दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई थी। जिसमें 2 लोग सवार थे। इस घटना में एक मृतक की पहचान गुड्डू नेगी पुत्र अतर सिंह निवासी गाँव एराणा डाकघर बालीकोटी तहसील शिलाई उम्र 25 वर्ष हुई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। डीएसपी मानवेंद्र ने मामले की पुष्टि की है।
बड़वाश के समीप पिकअप खाई में गिरी दो की मौत, शिलाई क्षेत्र के एक युवक की पहचान , दूसरे की नहीं

