पांवटा साहिब:: द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के प्रांगण में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरु गोविंद सिंह जी को स्मरण किया। इस मौके पर बच्चों ने श्री गुरु गोविंद सिंह के उपदेशों तथा बलिदानों को अपने भावों से व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल संगीत अध्यापिका रणजीत कौर और उनके सहयोगी जसपाल सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग और प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा भी उपस्थित रहे।
श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति

