Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के शहीदी दिवस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के शहीदी दिवस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

शहीदी दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के कंडईवाला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा चंडीगढ़ व पंजाब की करीब 30 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के का शुभारंभ आरके गर्ग ने किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेल भावना से खेलने और नशे से दूर रहने के बारे में प्रेरित किया।
शहीदी दिवस कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक मंडल के प्रवक्ता गोल्डी राणा ने बताया का फाइनल मुकाबला कोला वाला भूड़ व सैन वाला की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में कोला वाला भूड़ की टीम ने बढ़त हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सैन वाला की टीम को उपयोगिता रही। विनोज शर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के समापन मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विनोज शर्मा ने कहा कि युवाओं द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन प्रसंसनीय है। प्रतियोगिता के माध्यम से जहां देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद किया गया, वहीं युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर ग्राम पंचायत उप प्रधान राजेंद्र चौहान, कुलदीप सिंह, जय सिंह, बलबीर, अभय ठाकुर सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।

Related Post