Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा साहिब में क्रिकेट का रोमांच : 18 मार्च को समापन: ये होगे अतिथि

पांवटा साहिब में क्रिकेट का रोमांच : 18 मार्च को समापन: ये होगे अतिथि

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का वीर शिवाजी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल इस बार 28वीं वीर शिवा जी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अब इसका रोमांच अंतिम दौर में है। पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 18 मार्च को होगा। कई दिनों तक दर्शकों ने बैट बॉल का रोमांच देखा। अब ये रोमांच अंतिम चरण में है।

क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि क्लब पिछले 27 सालों से प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कईं युवा रणजी ट्राफी भी खेल चुके है। इस प्रतियोगिता मे पूरे उत्तर भारत से क्रिकेट की बेहतरीन टीमें आती हैं।

ये प्रतियोगिता दो चरणों मे हुई है। अब 18 मार्च को समापन समारोह होगा। जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ट्रॉफी और पुरुस्कार देगे। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि जियोन लाइफ साइंस के डायरेक्टर सुरेश गर्ग और तिरुपति के निदेशक अरुण गोयल और इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता होंगे। इसके अलावा गेस्ट ऑफ़ ऑनर लिबर्टी के अमित वत्स होंगे।

दोनों वर्ग की विजेता टीमें फाइनल खेलेगी। खिताब पर कब्जा करने वाली टीम को ट्राफी व नकद इनाम तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी नकद इनाम व ट्राफी प्रदान की जाएगी।

Related Post