जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बाता पुल चौक के समीप एक सड़क हादसे में पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नाहन की तरफ से आ रहे एक ट्रक आ रहा था। जबकि बहराल की तरफ से आ रहे एक बाईक सवार को कुचल दिया। बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिली है कि मृतक पुलिस का जवान अनिल कुमार है। जो पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का जवान अनिल पातलियो पंचायत का निवासी था।

