Breaking
Fri. Jan 16th, 2026

बीजेपी की चुनाव तैयारी , आ गए अब भगवाधारी भाजपा की टीम तैयार, 17 समितियां में 150 से अधिक नेता शामिल

बीजेपी की चुनाव तैयारी , आ गए अब भगवाधारी भाजपा की टीम तैयार, 17 समितियां में 150 से अधिक नेता शामिल

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। अब बीजेपी ने अपने योद्धा मैदान में तैनात कर दिए है। प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने टीम तैयार कर दी है। भाजपा चुनाव प्रबंध समिति ने चुनाव के लिए 17 विभिन्न समितियों का गठन कर लिया है। प्रत्येक समिति में 10 अधिक सदस्यों को शामिल किया गया है।

आज पार्टी कार्यालय दीप कमल में आयोजित भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की पहली बैठक में 17 समितियों का गठन किया गया है जिन्हें प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

1 चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल है और इसमें त्रिलोक जमवाल,बलदेव भंडारी,गणेश दत्त सहित 10 अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है।
2 चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। इसमें सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार को संयोजक बनाया गया है जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार, धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह सहित सभी कैबिनेट मंत्री सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल है।
3 रेल प्रबंधन समिति में त्रिलोक जमवाल को संयोजक बनाया गया है जबकि आठ अन्य सदस्य समिति में शामिल है।

4 प्रदेश कार्यालय संचालन समिति का संयोजक पायल वैद्य को बनाया गया है जबकि उनके साथ विनोद महाजन सहित नौ अन्य लोगों को शामिल किया गया है।

5 वॉर रूम समिति का संयोजक सुशील राठौर को बनाया गया है। उनके साथ पांच अन्य लोगों को समिति में शामिल किया गया है।
6 चुनाव प्रचार सामग्री तैयार करने प्रिंटिंग व वितरण प्रबंधन समिति के संयोजक प्रवीण शर्मा को बनाया गया है। सभी जिलों के अध्यक्ष और पांच अन्य नेताओं को समिति में शामिल किया गया है।

6 महेंद्र धर्माणी को मीडिया प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। करण नंदा, शशि दत्त शर्मा राकेश शर्मा सहित 15 अन्य लोगों को समिति में शामिल किया गया है।
7 सोशल मीडिया सूचना एवं तकनीकी समिति में अनिल डडवाल को संयोजक बनाया गया है जबकि तीन अन्य सदस्य इस में शामिल किए गए हैं।

8 प्रवास कार्यक्रम समिति के संयोजक संजीव कटवाल को बनाया गया है उनके साथ पांच अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है।
9 हवाई यातायात समिति में अश्वनी कौशल को संयोजक बनाया गया है उनके साथ तीन अन्य सदस्य भी शामिल है।

10 भूतल यातायात प्रबंध समिति में संजीव चौहान को संयोजक बनाया गया है जबकि नरेश शर्मा और नरेंद्र ठाकुर समिति में शामिल है।
11 चुनाव आयोग संपर्क कानूनी एवं विधिक विशेष समिति में सुरेंद्र घोंकरोक्ता को संयोजक बनाया गया है।

12 अतिथि सत्कार समिति में नरेश शर्मा को संयोजक और महिला आयोग की अध्यक्ष आडे जी ठाकुर सहित और 8 अन्य लोगों को इसमें शामिल किया गया है।
13 अतिथि आवास प्रबंधन समिति में विवेक शर्मा को संयोजक बनाया गया है जबकि उनके साथ ईश्वर रोहाल सहित पांच अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है।
14 भोजन व्यवस्था समिति का संयोजक रमेश चोजड़ को बनाया गया है।

15 वीडियो एलईडी रथ, होर्डिंग, वॉल रैप समिति में विशाल चौहान को संयोजक बनाया गया है।

16 बाहरी राज्यों से आए कार्यकर्ताओं की समन्वय समिति का जिम्मा पुरुषोत्तम गुलेरिया को सौंपा गया है।उनके साथ प्रेम ठाकुर प्रमोद ठाकुर को भी समिति में शामिल किया गया है
17 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भाजपा ने एक रैली प्रबंधन टीम बनाई है। त्रिलोक जमवाल उस टीम के अध्यक्ष हैं।

चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लिया है जो चुनाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे।

Related Post