Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

ये है अंडर 14 हॉकी की विजेता टीम

ये है अंडर 14 हॉकी की विजेता टीम
विजेता टीम
विजेता टीम

जिला सिरमौर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरूवाला की अंडर 14 बॉयज टीम ने मानपुर देवड़ा को हरा दिया है और टीम विजेता बन गई है। पुरुवाला की टीम ने सेमीफाइनल में 6 -1से माजरा और फाइनल में मनपुरदेवडा को 2-0 से मात दी।

इस जिला स्तरीय मुकाबले में पुरुवाला टीम के कोच सुरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग दी थी जिस कारण स्कूल की टीम विजेता बनी। इस स्कूल की टीम ने माजरा की टीम को सेमी फाइनल में हरा दिया जो हॉकी के मामले में ज्यादातर विजेता रहती थी।

Related Post