भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुपम सैनी ने अपना चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है। बरोटीवाला गांव के बाद उन्होंने शिवपुर में बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र के मौजीज लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
लोगों का कहना है कि अनुपम सैनी ने समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके साथ सैनी समाज के अलावा विभिन्न वर्गों के लोग समर्थन में सामने आ रहे हैं। इस मौके पर अनुपम सैनी ने कहा कि वह भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे है।
अभी मैं हर पंचायत में जाकर लोगों का समर्थन हासिल करूंगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह पंचायत में जा रहे हैं तो जनता का उनको भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। अनुपम सैनी पिछले काफी समय से निस्वार्थ भाव से हर धर्म और जाति के लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं।