Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

अनुपम सैनी ने शिवपुर में किया प्रचार

शिवपुर में बैठक करते अनुपम सैनी

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुपम सैनी ने अपना चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है। बरोटीवाला गांव के बाद उन्होंने शिवपुर में बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र के मौजीज लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लोगों का कहना है कि अनुपम सैनी ने समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके साथ सैनी समाज के अलावा विभिन्न वर्गों के लोग समर्थन में सामने आ रहे हैं। इस मौके पर अनुपम सैनी ने कहा कि वह भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे है।

अभी मैं हर पंचायत में जाकर लोगों का समर्थन हासिल करूंगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह पंचायत में जा रहे हैं तो जनता का उनको भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। अनुपम सैनी पिछले काफी समय से निस्वार्थ भाव से हर धर्म और जाति के लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं।

Related Post