Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जन्म दिन के बहाने किरायदार ने कर डाली ऐसी हरकत : पुलिस भी शर्मिंदा ,ये है अपराधी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के भूपपुर में मकान मालिक ऋषिपाल और उनकी सरोज वाला, इनके बच्चे अविनाश जिनकी उम्र14 वर्ष, हिमांशी जिसकी उम्र 17 वर्ष और अंशिका जिसकी उम्र12 वर्ष इन सभी को लुटेरों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर में लूटपाट कर फरार हो गए।

शनिवार रात को इस घटना के बाद रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने परिवार समेत नौ लोगों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल साहिब पहुंचाया गया। मकान मालिक ऋषि पाल ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले ही उनके घर दो किराएदार आए थे जो पांवटा के एक निजी होटल में काम करते थे।

शनिवार देर रात उनमें से एक युवक का जन्मदिन था वह अपने साथ केक लेकर आया और कोल्ड ड्रिंक और खाने का भी इंतजाम किया था। उनके बच्चों सहित पत्नी और उनको केक और कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला कर दिया गया जिसके कुछ मिनटों बाद ही उनकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गए ठीक वैसे ही कोई जहरीला पदार्थ उनके 4 किरायेदारों को भी खिलाया गया जिसके बाद सब के सब बुरी तरह से बेहोश हो गए बेहोश होने के बाद उनके घर में लूटपाट की गई जिसमें गहने और नगदी भी गायब है।

सिविल अस्पताल की डॉक्टर डॉ ऋचा ने बताया कि देर रात अचानक 9 के करीब लोग बेहोशी की हालत में लाए गए थे उनकी हालत काफी खराब थी लेकिन कई घंटों की मेहनत के बाद हमने इन सभी लोगों को बचा लिया उन्होंने बताया कि इस वारदात में एक गर्भवती महिला भी शिकार हुई है।

सिविल अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर जैन ने बताया कि देर अचानक कुछ जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। डीएसपी ने कहा कि दोनों सीसीटीवी में पहचान हो चुकी हैं। जल्दी ही गिरफ्तार होगें।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है निजी होटल में काम करने वाले इन दो आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

डीएसपी वीर बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी किराएदार को रखने से पहले उसका परिचय पत्र आधार कार्ड या दूसरा कोई पहचान पत्र अवश्य रखें और पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं।

Related Post