
सिरमौर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दलीप सिंह चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी ठोक दी है। अगर टिकट नहीं मिला तो जनता का आशीर्वाद लेकर मैदान में उतरेंगे। गौरतलब है कि दलीप सिंह चौहान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। शिलाई कांग्रेस मंडल ने एमएलए हर्ष चौहान के इशारे पर उनको निष्कासित करवाने का फैसला लिया था। लेकिन राजा परिवार से नजदीकिया होने से उनका कुछ नही बिगाड़ सकी। जाहिर है हर्ष चौहान और दलीप सिंह चौहान में छत्तीस का आंकड़ा हैं।
जिस लाधी महल क्षेत्र से वह ताल्लुक रखते है। इस क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड से लगातार दो बार चुनाव जीते थे। इस क्षेत्र में करीब 20 हजार मतदाता है। और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में ये क्षेत्र किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार में निर्णायक भूमिका निभाता है।दलीप सिंह चौहान ग्राम पंचायत रास्त में लगातार दोबार प्रधान रहने के बाद उन्होंने दो बार जिला परिषद वार्ड कांडों भटनोल का चुनाव भी जीता और जिला परिषद के चैयरमैन भी रहे।
दलीप सिंह चौहान ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि सबसे बड़ा टिकट शिलाई की जनता के समर्थन का है, जिसके बगैर किसी भी पार्टी का टिकट
महज एक कागज साबित हो सकता
है। उन्होंने कहा कि वह इस बार चुनाव
जरूर लड़ेंगे। पार्टी टिकट के लिए आवेदन करूंगा। नहीं मिला तो जनता के आशीर्वाद से मैदान में उतरेंगे।
