Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

लाल झंडे लगाकर कब तक खतरा टलेगा

लाल झंडे लगाकर कब तक खतरा टलेगा

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में गिरी नदी पर बने बांगरन पुल की हालत खस्ता हो चुकी है। पहले तो ओवरलोड ट्रकों ने पुल को नुकसान पहुंचाया। और अब इसकी रेलिंग टूट गई है। लेकिन काफी समय से लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत करने की बजाए यहां पर लाल झंडे लगाकर लोगों से खतरे की जानकारी दी जा रही है। जबकि ये पुल गिरिपार की 18 पंचायतों को जोड़ता है।

इस पुल की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि साइड रेलिंग टूटकर गिर गई है।जिससे इस पुल पर आने जाने वाले वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया है थोड़ी सी भी लापरवाही से वाहन गिरी नदी में समा सकते हैं।
इस पुल पर हर दिन सैंकड़ों वाहन प्रतिदिन चलते है। क्षेत्र के समाजसेवी रोशन लाल चौधरी ने कहा की प्रशासन को कई बार इससे अवगत कराया लेकिन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की और से क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत नहीं की गई है।केवल तार लगाकर खानापूर्ति कर दी गयी। पुल की क्षमता कम है। परन्तु रात्रि मे ओवर लोडेड ट्राले चलते है।

रोशन लाल शास्त्री ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की रेलिंग मरम्मत की अपील की है ताकि जान माल की होने से बचा जा सके।

Related Post