Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

रिकॉर्ड समय में एस्केप टनल का निर्माण कार्य आज पूरा ; मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

रिकॉर्ड समय में एस्केप टनल का निर्माण कार्य आज पूरा ; मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम योजना के ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का निर्माण कार्य आज रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है।

यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पूरी परियोजना में यह पहली ऐसी टनल है इसका निर्माण कार्य सबसे पहले और इतना जल्दी पूरा हो गया। यहां लगभग 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जो दिन-रात इस कार्य में लगे हैं।

चार धाम परियोजना में कुल 10 पैकेज है। जिसमें से पैकेज 7 A जो कि नरकोटा रुद्रप्रयाग में स्थित है। भारत रैलवे का यह काम कॉंट्रैक्टर MAX-HES INFRA के पास है। पूरे उत्तराखंड के साथ ही आज भारतीय रेलवे के लिए भी यह गर्व का क्षण है।

कांट्रेक्टर मैक्स इंफ्रा के जनरल मैनेजर राजेश ने कहा कि हम दिवाली के आसपास मेन टनल (MT) को भी ओपन कर देंगे। सब-कांट्रेक्टर विकेश तोमर ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात ये है कि इतना जल्दी यह कार्य पूर्ण किया। और वर्कर भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

Related Post