Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

हिमाचल की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने उत्तराखंड रवाना

हिमाचल की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने उत्तराखंड रवाना

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में स्थित जोबौर जलाशय जनपद में आयोजित होने वाली 33वीं सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक होगा। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन  के खिलाड़ी जिला बिलासपुर से रवाना होते हुए पौंटा साहिब से जाते हुए उत्तराखंड पहुंचेंगे।

रास्ते में पौंटा साहिब पहुंचने पर जिला सिरमौर कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन अंसारी एवं सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड खंड के राज्य उपाध्यक्ष रश्मि ठाकुर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा रिफ्रेशमेंट वितरित किया।

  1. जिला सिरमौर कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन अंसारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती है। इस मौके पर हिमाचल टीम कोच जमुना ठाकुर एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के राज्य सहसचिव इशान अख्तर एवं राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Post