Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुपम सैनी ने किया जेपी नड्डा का स्वागत ; टिकट की रखी मांग

जिला सिरमौर केे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता अनुपम सैनी ने भी भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी जता दी है। आज उन्होंने वाई पॉइंट पर अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया।

स्वागत के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्यों से भी उनके समर्थक यहां पर पहुंचे थे इसके अलावा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी संख्या में समर्थकों ने दस्तक दी है।गौरतलब है कि अनुपम सैनी वार्ड नंबर 8 में भारतीय जनता पार्टी के बूथ पालक हैं और इस समय वह भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय नेता के तौर पर काम कर रहे हैं।
अनुपम सैनी ऐसे नेता है जिनकी पिछली बार सुखराम चौधरी को जिताने में अहम भूमिका रही है।अनुपम सैनी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अच्छी पहचान बनाई है और इसलिए वह टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

अनुपम ने कहा कि इस वक्त वर्तमान नेतृत्व के प्रति जनता में बहुत नाराजगी है और जनता परिवर्तन और बदलाव चाहती है अगर किसी युवा चेहरे को भाजपा सामने लाती है तो यहां पर भाजपा की भारी जीत होगी।

Related Post