जिला सिरमौर के पांवटा -शिलाई मार्ग पर स्थित शराब के एक ठेके पर कल रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 40,000 से अधिक की शराब और 3800 से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुरुवाला थाने में सेल्समैन ने मामला दर्ज किया है और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज शिकायत में नरेश कुमार पुत्र मदन सिहं निवासी गांव शरली मानपुर ने बताया कि शाम करीब 10.30 बजे दुकान बंद करके कमरे में सोने चले गऐ। जब यह आज सुबह दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का ताला तोड़ा हुआ था।
इसके बाद राजबन पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब दुकान में छानबीन की गई तो एक बोतल 100 पाइपर, एक बोतल सिग्नेचर दो बोतल, 13 ब्लेंडर प्राइड, तीन बोतल रॉयल स्टैग, एक बोतल रॉयल चैलेंज, एक बोतल सोलन नंबर वन, एक बोतल ओल्ड मोंक, 48 कैन बियर और 48 बॉटल संतरा देशी चोरी की गई इसके अलावा गल्ले में रखा 3800 रुपए भी चोरी हो गया।
डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

