Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

25 दिसंबर को पीटरहाफ शिमला में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

25 दिसंबर को पीटरहाफ शिमला में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की 25 दिसंबर को शिमला के पीटरहाफ में होगी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे।
इससे पूर्व वीरवार को सभी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें 2022 के सभी प्रत्याशियों को बताया गया कि किस प्रकार से सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बदला बदली की भावना से काम कर रही है।

अब एक भी मंडल पूरे प्रदेश के ऐसा नहीं रहा है जिसमें कोई डी नोटिफिकेशन नहीं हुई है। 8 मंडलों में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम हुआ जिसके अंतर्गत प्रत्याशी एवं जिला इकाइयों ने एसडीएम एवं जिलाधीश महोदय के माध्यम से राज्यपाल को एपी नोटिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया।

आने वाले समय में इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और हर मंडल में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम किए जाएंगे। सुरेश कश्यप ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक 25 दिसंबर 2022 को शिमला पीटरहोफ में तय हुई है। इस दिन विधायक दल के सदस्य सभी पहले मन की बात का कार्यक्रम सुनेंगे और उसके उपरांत विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार से अपनी कार्यशैली को हमारे सामने रखा है वह चुनौतीपूर्ण है और कुछ ही दिनों में जिस प्रकार से वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश भर में सरकारी कार्यालयों को बंद करने की मुहिम चलाई है वह चौकाने वाली है।

उन्होंने कहा कि सरकार आनन-फानन में तुगलकी फरमान जारी कर रही है और उसका सामना करना हमारा कर्तव्य है।
भाजपा ने अपने कार्यकाल में कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया जो नोटिफिकेशन पूर्व सरकार के समय कार्यालय की हो चुकी थी उनको शुरू करने का काम हमने किया उनके लिए हमने धनराशि भी उपलब्ध करवाई।

Related Post