पांवटा साहिब : श्यामलाल पुंडीर
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा में कांग्रेस में जंग शुरू हो गई है। इसका पहला कारण आज पता चला है। जब पूर्व विधायक किरणेश जंग आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज भोज में राजपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में नहीं आए।
इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। लेकिन इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरणेश जंग नहीं आए। पूर्व विधायक के नहीं पहुंचने का कारण साफ है कि हर्षवर्धन चौहान शिलाई विधानसभा क्षेत्र है।
आज जो कार्यक्रम था वो पांवटा साहिब विधानसभा में था। पूर्व विधायक के पूछे बगैर यह कार्यक्रम रखा गया था जिस कारण वहां पर सही तरीके से जनता की समस्या नहीं सुनी गई। और बहुत ही जल्दी यह कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। पूर्व विधायक को नजर अंदाज करने करने से जनता भी सही तरीके से समस्याएं नहीं उठा सके। इस क्षेत्र में सड़क के टूटे-फूटे होने, बिजली और पानी की कई समस्या में को लेकर जनता की कई समस्याएं आई लेकिन समाधान का आश्वासन दिया गया है आज कई जगह जनता का विरोध भी सामने आया है।