पांवटा साहिब श्यामलाल पुंडीर संपादक देश की आवाज….
पांवटा साहिब में आयोजित इंटर स्कूल जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में अंडर-11 और अंडर-17 वर्ग में लड़कों और लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स होम के शतरंज के खिलाड़ी छाए रहे।
इस टूर्नामेंट में द स्कॉलर्स होम स्कूल के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते। लड़कों की अंडर-17 में माधव गर्ग – प्रथम स्थान अंडर-11 में रियांश गोगना – प्रथम स्थान, दीक्षन तृतीय स्थान हासिल किया।
अंडर-11 लड़कियां: अर्पिता शर्मा – प्रथम स्थान, मनिका – द्वितीय स्थान, अनवी– तृतीय स्थान अंडर-17 में कनिष्ठा – प्रथम स्थान, ऋतिका – द्वितीय
इस शानदार प्रदर्शन के लिए छात्रों को शील्ड्स और ट्रॉफियां प्रदान की गईं। दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंध निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग स्कूल सीनियर प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा ने सभी खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा।
साथ ही, HOD डॉ. कुलदीप कुमार बतान, कोच निशा कुमारी और प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन की भी सराहना की गई, जिनके अथक प्रयासों से छात्र इस मुकाम तक पहुंचे तथा अन्य सभी शारीरिक प्रशिक्षकों रोहित शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, भगवंत सिंह और अमित कुमार को भी हार्दिक बधाई दी।