Breaking
Mon. May 19th, 2025

रोटरी संग पुलिस” नामक प्रोजेक्ट के तहत पांवटा पुलिस को 50 हाई सिक्युरिटी रिफलेकटिव जैकीटस और अन्य सामान किया भेंट

रोटरी संग पुलिस” नामक प्रोजेक्ट के तहत पांवटा पुलिस को  50 हाई सिक्युरिटी रिफलेकटिव जैकीटस और अन्य सामान किया भेंट

पांवटा साहिब श्यामलाल पुंडीर संपादक

रोटरी पावंटा ने शहर की पुलिस की कार्यप्रणाली को और सशक्त करने बारे पहल करते हुए आज पर्यटन निगम के पांवटा होटल में एक महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया। रोटरी पावंटा के प्रधान महेश खुराना ने अपनी टीम के साथ मिलकर “रोटरी संग पुलिस” नामक प्रोजेक्ट के तहत पांवटा पुलिस को
50 हाई सिक्युरिटी (रिफलेकटिव) जैकीटस, 2 बड़ी सर्च लाइट,
5 ग्रीन- रेड टॉर्च, व हाई क्वालिटी 3 एम की रिफलेकटिव टेप प्रदान की।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि पावंटा थाना के थाना प्रभारी देवी सिंह रहे व गेस्ट ऑफ आनर मनमीत सिंह रहे।
इस मौके पर थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया की यह सामान आज के समय हमारे पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए जीवन रक्षक का काम करेगा।

इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर मनमीत सिंह ने बताया कि ये सामान हमारे शहर की पुलिस के लिए एक छोटी सी भेंट है, व पुलिस के समाज में योगदान की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस मौके पर एम पी गुप्ता, अरुण शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह नारंग, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, गुरमीत नारंग, डाक्टर सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, राखी डांग, किशोर आनंद, राकेश गर्ग, इंदरदीप भाटिया, रिपूदमन कालरा, अरविन्द मारवाह, गुरप्रीत शैली उपस्थित रहे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *